कैलास मानसरोवर क्षेत्र में चीन बना रहा है क्षेपणास्त्र अड्डा !

हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक क्षेत्र में इस प्रकार से क्षेपणास्त्र अड्डा बनाकर चीन वहां की पवित्रता नष्ट करने का प्रयास कर रहा है । इसके लिए भारत सरकार को चीन के प्रति विरोध दर्शाना चाहिए !


नई देहली – तिब्बत के कैलास मानसरोवर परिसर में चीन की ओर से भूमि से हवा में मार करनेवाले क्षेपणास्त्रों का अड्डा बनाने का काम प्रगति पर है । उपग्रहों से खींचे गए छायाचित्रों के विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है । चीन के इस क्षेत्र में ‘एचक्यू-९ सैम’ क्षेपणास्त्रप्रणाली तैनात करने की योजना है । क्षेपणास्त्र प्रणाली के साथ ही वाहनआधारित रडार तंत्र भी तैयार रहेगी । ‘एचक्यू-९ सैम’ क्षेपणास्त्र प्रणाली ‘एचटी-२३३’ रडार पर निर्भर होती है । इसके अतिरिक्त ‘टाइप ३०५ बी’, ‘टाइप १२०’, ‘टाइप ३०५ए’, ‘वाईएलसी-२०’ और ‘डीडब्लुएल-००२’ रडार भी होंगे । ये रडार्स अपने लक्ष्य ढूंढकर उसे नष्ट करने की क्षमतावाले हैं ।

छायाचित्र : इंडिया टुडे
छायाचित्र : इंडिया टुडे