हिन्दुओं के संगठित विरोध के कारण ‘फ्लिपकार्ट’ पर विज्ञापन के द्वारा हो रहा श्री गणेशजी का अनादर रोकने में सफलता मिली !

  • वैधानिक पद्धति से विरोध कर धर्महानि रोकनेवाले सभी हिन्दुओं का अभिनंदन !
  • जनता को इस प्रकार विरोध क्यों करना पडता है ? पुलिस विभाग और प्रशासन ऐसे अनुचित प्रकरणों पर ध्यान क्यों नहीं देते ? क्या ऐसी बातों के कारण भविष्य में विधि-व्यवस्था संकट में पडने के पश्चात पुलिस विभाग और प्रशासन जागेंगे ?

मुंबई – ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री करनेवाले प्रतिष्ठान ‘फ्लिपकार्ट’ ने श्री गणेशचतुर्थी के उपलक्ष्य में एक बैंक के संदर्भ में छूट देनेवाला विज्ञापन प्रसारित किया था । इस विज्ञापन में भगवान श्री गणेशजी को सूंढ में चलितभाष पकडा हुआ दिखाया गया है । इस संदर्भ में धर्मप्रेमियों ने हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित किया । तब समिति की ओर से वैधानिक पद्धति से इस कृत्य का विरोध करने का आवाहन किया गया । धर्मप्रेमियों द्वारा अच्छा प्रत्युत्तर प्राप्त होने से वैधानिक पद्धति से इसका तीव्र विरोध किया गया । इसके परिणामस्वरूप ‘फ्लिपकार्ट’ ने इस विज्ञापन से भगवान श्री गणेशजी का चित्र हटाया ।