विदेशों में हिन्दू संस्कृति का बढता जा रहा महत्त्व !
पैरिस (फ्रान्स) – कोरोना के कारण सामाजिक दूरी रखी जा रही है तथा उसका पालन सामान्य नागरिक से लेकर देश के प्रमुखों तक किया जा रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में फ्रान्स के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रोन ने जर्मनी की चान्सलर एंजेला मॉर्केल का हाथ मिलाने के स्थानपर हाथ जोडकर नमस्कार करते हुए स्वागत किया । मॉर्केल आजकल फ्रान्स की यात्रा पर हैं । उन्होंने दक्षिण फ्रान्स में फोर्ट डी ब्रेगाकानॉन में स्थित फ्रान्स के राष्ट्रपति के निवास स्थान पर जाकर उनसे भेंट की । इस अवसर पर स्वागत के समय मैक्रॉन ने मॉर्केल के गाडी से उतरते ही दोनों हाथ जोडकर ‘नमस्ते’ बोलकर उनका स्वागत किया । मैक्रॉन ने स्वयं ट्वीट कर यह १२ सेकैंड का वीडियो प्रसारित किया है ।