नई देहली – भारत बायोटेक एवं भारतीय चिकित्सकीय अनुसंधान परिषद की ओर से संयुक्तरूप से बनाया कोरोना का टीका ‘कोवैक्सिन’ के पहले चरण का परीक्षण सफल हुआ है । परीक्षण के पहले चरण में प्राप्त निष्कर्षाें के अनुसार इस टीके को संपूर्णरूप से सुरक्षित बताया गया है ।
१. १२ नगरों के ३७५ स्वयंसेवियोंपर इस टीके का परीक्षण किया गया । प्रत्येक स्वयंसेवी को इस टीके के २ डोज दिए गए । उसके पश्चात उन्हें देखरेख में रखा गया है ।
२. हरियाणा के रोहतक के पी.जी.आई. में चल रहे परीक्षण की प्रमुख सविता वर्मा ने बताया कि यह कोरोना टीका संपूर्णरूप से सुरक्षित है । हमने जितने स्वयंसेवियों को यह टीका दिया, उनपर किसी भी प्रकार के ‘साईड इफेक्ट्स’ दिखाई नहीं दिए हैं । अब हम इन स्वयंसेवियों को टीके का दूसरा डोस देने की तैयारी में हैं ।’
३. एक वैज्ञानिक ने अपना नाम उजागर न करने की शर्तपर यह बताया कि ‘यदि सबकुछ ठीक रहा, तो अगले वर्ष के पहले ६ महीनों में यह टीका उपलब्ध होगा ।