१३० करोड लोगों में से केवल १.५ करोड भारतीय टैक्स देते हैं !

अन्य भारतीय नागरिक कर क्यों नहीं देते ? इसकी जांच की जानी चाहिए एवं उनको भी कर देने के लिये बाध्य करना चाहिए । उसी प्रकार जनता को यह देखना चाहिए कि कर का सदुपयोग होता है क्या ?

भारत की  वर्तमान जनसंख्या १३० करोड है, इसमें से मात्र १.५ करोड लोग ही कर भरते हैं । गत ६-७ वर्षों में  टैक्स रिटर्न  भरनेवालों की संख्या २.५ करोड से बढी है; किंतु १३० करोड जनसंख्या की तुलना में यह वृद्धि अत्यंत अल्प है । इस पर हम सब को चिंतन करना आवश्यक है । जो लोग कर व्यवस्था में नहीं हैं; किंतु कर भरने की क्षमता रखते हैं), उनको आगे आकर कर भरना चाहिए । स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर इसका विचार करें, ऎसा आवाहन प्रधानमंत्री मोदीजी ने किया है ।