न्यूर्याक (अमेरिका)- यहां के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वेअर’ पर भारत के ७४ वें स्वतंत्रतादिवस के दिन ध्वजारोहण किया जाएगा । ऐसा पहली बार ही किया जा रहा है । इसके पूर्व ५ अगस्त को अयोध्यास्थित श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माण होनवाले श्रीराममंदिर भूमिपूजन के दिन भी टाइम्स स्क्वेअर’ पर भारत के श्रीराममंदिर का चित्र प्रदर्शित किया गया था । अमेरिका के ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन’ ने (‘एफआइए’ने) यह जानकारी दी है । टाइम्स स्क्वेअर’ पर तिरंगा फहराने के साथ ही प्रतिवर्ष की तरह सर्वाधिक ऊंची एम्पायर स्टेट भवन को दीपमालाओं से आलोकित किया जाएगा ।
(सौजन्य: ABP News)