फर्जी भारतीय पासपोर्ट और आधारकार्ड मिला
इस प्रकार विदेशी नागरिकों को भारत में रहकर बडी सहजता से गैरकानूनी गतिविधियां करना संभव होता है, जो भारतीय सुरक्षा विभागों की असफलता है !
नई देहली – चीन के नागरिक लोऊ सांग द्वारा भारत में रहकर हवाला रैकेट चलाने की घटना सामने आई है । आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी से हवाला के माध्यम से १ सहस्र करोड रुपए का घोटाला होने की बात सामने आई है । आयकर विभाग ने देहली, गाजियाबाद और गुरुग्राम में २१ स्थानों पर छापेमारी की । लोऊ सांग पिछले ३ वर्षाें से हवाला रैकेट चला रहा था । उसके लिए उसने फर्जी प्रतिष्ठानों की स्थापना की थी ।
१. लोऊ सांग अपनी पहचान छिपाकर भारत में रह रहा थश । उसने स्वयं का नाम ‘चार्ली पैंग’ रखा था । उसके पास फर्जी भारतीय पासपोर्ट और आधारकार्ड भी मिला । उसने यहां की मणिपुरी युवती के साथ विवाह भी किया है ।
२. लोऊ सांग हवाला के माध्यम से बैंक से प्रतिदिन ३ करोड रुपए की निकासी करता था । इसमें ‘बंधन बैंक’ और ‘आईसीआईसीआई बैंक’ के अधिकारी उसकी सहायता कर रहे थे । लोऊ सांग के नाम पर ४० बैंक खाते हैं । वह निरंतर अपने आवास का पता बदलता रहा था ।
(सौजन्य : India Today)