‘प्लेसेस ऑफ वरशिप’ विधि को दी चुनौती
हिन्दुआें के न्यायिक अधिकारों के लिए न्यायालयीन संघर्ष करनेवाले डॉ. स्वामी सदैव हिन्दुआें के लिए आदर्श बने रहेंगे !
नई देहली – काशी के विश्वनाथ मंदिर और मथुरा के श्रीकृष्ण मंदिर के विवाद के प्रकरण में भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । डॉ. स्वामी ने ‘प्लेसेस ऑफ वरशिप १९९१’ विधि के विरुद्ध यह याचिका प्रविष्ट की है तथा उसमें उन्होंने ‘यह विधि मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करनेवाली है’, ऐसा कहा है ।
काशी मथुरा विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे @Swamy39 , धार्मिक स्थल एक्ट 1991 को देंगे चुनौती. पढ़िए क्या है पूरा मामला #SubramanianSwamy https://t.co/E50HysmpOX
— Zee News (@ZeeNews) August 2, 2020
इससे पूर्व हिन्दू पुजारियों के संगठन ने भी इस विधि के विरुद्ध याचिका प्रविष्ट की है । तत्पश्चात मुसलमानों की ‘पीस पार्टी’ ने भी इस अभियोग में उन्हें मुवक्किल बनाने की मांग की है ।