कहां स्वयं के आस्था केंद्रों का तनिक भी अपमान सहन न करनेवाले पाकिस्तान के मुसलमान, तो कहां फिल्म, नाटक, विज्ञापन, साहित्य आदि के माध्यम से बार-बार हिन्दुआें का अनादर होने पर भी उसकी शाब्दिक निंदा तक न करनेवाले निद्रिस्त हिन्दू !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पेशावर नगर के एक न्यायालय में ईश्वरनिंदा के प्रकरण में अमेरिकी नागरिक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियोग की सुनवाई के समय गोलियां मारकर उसकी हत्या करने की घटना हुई है । पुलिसकर्मियों ने गोलियां चलानेवाले खालिद खान को तत्काल गिरफ्तार किया । कडी सुरक्षा होते हुए भी खान यहां कैसे पहुंच पाया, इसकी जांच की जा रही है ।
The United States urged Pakistan to overhaul the country’s harsh blasphemy laws a day after an American citizen accused of violating them was fatally shot in a courtroom https://t.co/6aAqb80Ewp
— The New York Times (@nytimes) July 31, 2020
मारे गए व्यक्ति का नाम ताहिर शमीम अहमद है । स्वयं ही पैगंबर होने का दावा करने के प्रकरण में ताहिर अहमद को २ वर्ष पूर्व गिरफ्तार किया गया था ।