अब ये धर्मांध हिन्दुआें को चिढाने के लिए, जिस प्रकार राममंदिर में बडी संख्या में हिन्दू आएंगे, उसी प्रकार वे इस मस्जिद में आने का प्रयत्न कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे ! इस मस्जिद के लिए खाडी देशों से पैसे मिलने पर उसे अधिकाधिक भव्य बनाने का भी प्रयत्न होगा तथा इस कारण यहां निरंतर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आश्चर्य नहीं !
नई देहली – सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने जानकारी दी है कि अयोध्या में रामजन्मभूमि अभियोग का निर्णय करते समय सर्वोच्च न्यायालय ने मुसलमान मुवक्किल सुन्नी वक्फ बोर्ड को ५ एकड भूमि प्रदान की थी । उस भूमि पर मस्जिद का निर्माण किया जानेवाला है तथा उसके लिए ट्रस्ट की स्थापना भी की गई है ।