जेरूसलेम – इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के २९ वर्षीय पुत्र यायर ने ट्वीटर द्वारा श्री दुर्गादेवी का अनादरात्मक चित्र प्रसारित कर देवी का अपमान किया था । इस पर इसराइल के भारतीय नागरिकों ने तीव्र आपत्ति उठाते हुए यह चित्र त्वरित हटाने की मांग की । तब यायर ने यह अनादरात्मक चित्र हटाकर भारतीयोंतियों से क्षमायाचना की है ।
On Sunday, the 29-year-old Yair, posted a picture of the Hindu goddess Durga with an objectional caption https://t.co/QIT5Kn4BHM #BenjaminNetanyahu #Israel
— The Hindu (@the_hindu) July 28, 2020
I’ve tweeted a meme from a satirical page, critizing political figures in Israel. I didn’t realize the meme also portrayed an image conected to the majestic Hindu faith. As soon as I realised it from comments of our Indian friends, I have removed the tweet. I apologize>>
— Yair Netanyahu 🇮🇱 (@YairNetanyahu) July 27, 2020
यायर द्वारा ट्वीट किए गए श्री दुर्गादेवीच्या के चित्र में देवी के मुख के स्थान पर लिएट बेन एरी का मुख लगाया गया था । एरी या बेंजामिन नेतान्याहू पर चल रहे भ्रष्टाचार के अभियोग में अधिवक्ता हैं । यायर बोला कि, ‘मैंने यह चित्र जालस्थल से लिया था । मुझे जानकारी नहीं थी कि, इस चित्र द्वारा हिन्दुआें की भावनाएं आहत होंगी । मुझे मेरे भारतीय मित्रों से इस संबंध में प्रतिक्रियाएं मिलने पर यह समझ में आया । तत्पश्चात मैंने यह चित्र तुरंत यह चित्र हटाकर क्षमायाचना की है ।’