इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के पुत्र द्वारा श्री दुर्गादेवी का अपमान ः भारतीयोंतियों के विरोध के उपरांत क्षमायाचना

    जेरूसलेम – इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के २९ वर्षीय पुत्र यायर ने ट्वीटर द्वारा श्री दुर्गादेवी का अनादरात्मक चित्र प्रसारित कर देवी का अपमान किया था । इस पर इसराइल के भारतीय नागरिकों ने तीव्र आपत्ति उठाते हुए यह चित्र त्वरित हटाने की मांग की । तब यायर ने यह अनादरात्मक चित्र हटाकर भारतीयोंतियों से क्षमायाचना  की है ।

यायर द्वारा ट्वीट किए गए श्री दुर्गादेवीच्या के चित्र में देवी के मुख के स्थान पर लिएट बेन एरी का मुख लगाया गया था । एरी या बेंजामिन नेतान्याहू पर चल रहे भ्रष्टाचार के अभियोग में अधिवक्ता हैं । यायर बोला कि, ‘मैंने यह चित्र जालस्थल से लिया था । मुझे जानकारी नहीं थी कि, इस चित्र द्वारा हिन्दुआें की भावनाएं आहत होंगी । मुझे मेरे भारतीय मित्रों से इस संबंध में प्रतिक्रियाएं मिलने पर यह समझ में आया । तत्पश्‍चात मैंने यह चित्र तुरंत यह चित्र हटाकर क्षमायाचना की है ।’