मैं हिन्‍दू हूं, तब भी ईसामसीह पर मेरी श्रद्धा है ! – सर्वोच्‍च न्‍यायालय की सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश भानुमति

  • हिन्‍दुआें को धर्मशिक्षा न होने के कारण वे हिन्‍दुआें के देवताआें पर श्रद्धा नहीं रख पाते, यह ध्‍यान में आता है !

नई देहली – सर्वोच्‍च न्‍यायालय की न्‍यायाधीश तथा तमिलनाडू राज्‍य की प्रथम महिला न्‍यायाधीश आर. भानुमति १९ जुलाई को सेवानिवृत्त हुई हैं । १७ जुलाई को बिदाई समारोह में उन्‍होंने कहा, ‘मैंने हिन्‍दू धर्म में जन्‍म लिया है, तब भी ईसामसीह पर मेरी श्रद्धा है ।’ भानुमति ने इस समय यह भी बताया कि, न्‍यायव्‍यवस्‍था के कार्यकाल में आई चुनौतियों तथा जीवन की सर्व अडचनों पर विजय प्राप्‍त करने में ईसामसीह ने किस प्रकार उनकी सहायता की है ?

अगस्‍त २०१४ में भानुमति की नियुक्‍ति होने के उपरांत उन्‍होंने सर्वोच्‍च न्‍यायालय में ६ वर्ष काम किया था । सर्वोच्‍च न्‍यायालय में सेवा देनेवाली वे छठवीं महिला न्‍यायाधीश हैं ।