दर्शन बंद करने की पुजारियों की मांग परंतु देवस्थान बोर्ड द्वारा दर्शन जारी रखने का ही निर्णय
भाग्यनगर – संसार में सुप्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी और कर्मचारी इस प्रकार १४० व्यक्तियों को कोरोना का संक्रमण हो गया है । तथापि देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बारेड्डी ने स्पष्ट किया है कि ‘मंदिर में दर्शन रोकने का कोई विचार नहीं है ।’ कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए २५ मार्च २०२० से ११ जून २०२० तक मंदिर बंद रखा गया था । मंदिर के मुख्य पुजारी रमना दीक्षितुलु ने सरकार से मंदिर का दर्शन एक बार पुनः बंद करने की मांग की है ।
सुब्बारेड्डी बोले, ‘कोरोना संक्रमित लोगों में से ७० से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, इनमें से एक रोगी में गंभीर लक्षण दिखाई दिए हैं । तथापि सावधानी हेतु हमने ज्येष्ठ पुजारियों को घर में ही रुकने के लिए कहा है ।’