न्यूयार्क (अमरीका) – भारत एक बृहत् क्षेत्रफलवाला एवं बहुत अधिक जनसंख्यावाला देश है । इसके कारण भारत के सामने कोरोना के संबंध में चुनौतियां भी बहुत बडी हैं , जिनका सामना उसे करना है । भारत का औषधि उद्योग केवल भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण जग के लिए टीका निर्माण करने में सक्षम है । आपको यह विदित है कि भारत में संपूर्ण जग की तुलना में टीकों की सर्वाधिक निर्मिति होती है । ‘सीरम् इन्स्टिट्युट’ इस कार्य में अग्रणी है । कोरोना के टीके विकसित करने के लिए भारतीय औषधि निर्माण संस्थाएं एक अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य कर रहीं हैं, ‘माइक्रोसाफ्ट’ इस सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की शीर्ष संस्था के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने इन शब्दों में भारत का गौरव किया । वह एक वाहिनी के कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
Indian #pharmaindustry can produce #COVID19 #vaccines for entire world: @BillGates https://t.co/P1EorzDDsz | #pharma #pharmanews #IndiaIncfightsCovid19
— ExpPharma (@ExpPharma) July 17, 2020