यह ध्यान में रखकर सरकार को अब स्वयं के बल पर ही सभी शत्रुआें को नष्ट करने की तैयारी करना अपेक्षित !
वॉशिंगटन – चीन के विरुद्ध डोनाल्ड ट्रम्प भारत की सहायता करेंगे, इसका कोई भरोसा नहीं है, अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने यहां एक समाचारवाहिनी से बोलते हुए ऐसा विधान किया । ट्रम्प प्रशासन में बोल्टन अप्रैल २०१८ से सितंबर २०१९ की अवधि में अमेरिका के मुख्य सुरक्षा सलाहकार रहे थे ।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और चीन के तनाव में भारत की सहायता करने का आश्वासन दिया था । उस पृष्ठभूमि पर बोल्टन ने यह विधान किया है ।
बोल्टन आगे बोले, ‘चीन उसकी सीमा से लगे हुए देशों के साथ सीमा प्रश्न पर आक्रामक भूमिका ले रहा है । चीन के संबंध भारत, जापान और अन्य देशों से बिगड चुके हैं । ट्रम्प चीन के साथ के संबंधों को व्यापार की दृष्टि देख रहे हैं । ट्रम्प नवंबर के चुनावों के बाद क्या करेंगे ?, यह कहा नहीं जा सकता । चीन के साथ व्यापार अनुबंध करने पर बल देने की भी संभावना है । आगामी ४ महीने ट्रम्प के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं । इसलिए ट्रम्प ऐसा निर्णय नहीं लेंगे जिससे चुनाव में किसी प्रकार की बाधा आए । कोरोना के कारण पहले ही ट्रम्प की अचडनें बढी हुई हैं ।’