भारत ने चीन की आक्रामकता का सर्वोत्तम उत्तर दिया ! – अमेरिका द्वारा भारत की प्रशंसा

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ

वॉशिंगटन (अमेरिका) – सीमा विवाद के आधारपर धमकाना चीन की नीति रही है । विश्‍व ने चीन को ऐसी कृति करने से रोकना चाहिए । मैने चीन की आक्रामक गतिविधियों के विषयपर भारत के विदेशमंत्री एस्. जयशंकर के साथ अनेक बार संपर्क किया है । चीन की ओर से अनेक बार आक्रामक कार्यवाईयां की गईं; परंतु भारत ने भी उसे सर्वोत्तम उत्तर दिया है । अमेरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ने इन शब्दों में प्रशंसा व्यक्त की है । लद्दाख में चीन द्वारा की गई घुसपैट के संदर्भ में पॉम्पिओ से जब पूछा गया, तब उन्होंने ऐसा कहा ।

(सौजन्य : ThePrint)

पोम्पिओ ने आगे कहा, ‘ग्लोबल एनवॉयंरमेंटर फैसिलिट’ की हाल ही में संपन्न बैठक में भी चीन ने भूटान के अभ्यारण्यपर भी चीन ने अपना दावा ठोंका था । हिमालय की पर्वत शृंखलाओं से लेकर वियतनाम के विशेष क्षेत्र में स्थित ‘वॉटर जोन’ और द्वीप समूहतक चीन सीमा विवाद उत्पन्न करता है । यह उसकी प्रवृत्ति है । विश्‍व ने चीन को इस प्रकार की दादागिरी नहीं करनी देनी चाहिए । चीन के कम्युनिस्ट दल के ऐसे कृत्यों पर विश्‍व को संगठित होकर उत्तर देना पडेगा ।’