अमेरिेका के क्षुब्ध हिन्दुओं द्वारा ‘ब्रह्मा’ बीयर का उत्पादन करनेवाले प्रतिष्ठान से बीयर का नाम बदलने की मांग

  • धर्महानि रोकने हेतु आवाज उठानेवाले अमेरिका के हिन्दुओं से भारत के हिन्दुओं को बोध लेना चाहिए !
  • विदेशी प्रतिष्ठानों द्वारा हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की जाती हैं, इस संदर्भ में भारत सरकार को भी उस देश से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग करनी चाहिए !

नेवाडा (अमेरिका) – लेवेवन (बेल्जियम) स्थित मुख्यालय तथा विश्‍व का सबसे बडा बीयर उत्पादक प्रतिष्ठान ‘अन्हुएसर-इनबेव’ ने अपने बीयर उत्पाद का नाम हिन्दू देवता ‘ब्रह्मा’ जी के नामपर दिया है । इससे क्षुब्ध लोगों ने अमेरिका स्थित प्रतिष्ठान से ‘ब्रह्मा’ बीयर के नाम को बदलने की मांग की है ।

अमेरिका के हिन्दुओं के धार्मिक नेता श्री. राजन जेद ने इस प्रतिष्ठान को लिखे गए पत्र में कहा है कि आप व्यापारिक लाभ के लिए बीयर को हिन्दुओं के देवता का नाम न दें । हिन्दुओं के देवता ‘ब्रह्मा’ जी को किसी अल्कोहोलयुक्त पेय से जोडना उनका अनादर है और इसके कारण हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं ।