लेह – चीन द्वारा भारत में की जानेवाली घुसपैठ के कारण उत्पन्न तनाव की पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ३ जुलाई को अचानक लेह पहुंचे । उन्होंने नीमू स्थित ‘फॉरवर्ड पोस्ट’ पर जाकर सैनिकों से भेंट की । यह स्थान समुद्र तल से ११ सहस्र फुट ऊंचाई पर स्थित है तथा यह विश्व का सर्वाधिक ऊंचा और चुनौतीपूर्ण स्थान माना जाता है । प्रधानमंत्री मोदी के साथ सुरक्षादल प्रमुख बिपिन रावत और सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे भी उपस्थित थे । इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने सेनादल, हवाई दल और आईटीबीपी के सैनिकों से भेंट कर उनके साथ चर्चा की । इस समय सेनाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां घटी घटनाओं की जानकारी दी । उस समय वहां बडी संख्या में सैनिक उपस्थित थे । इस अवसर पर सैनिकों ने ‘भारतमाता की जय’ और ‘वन्दे मारतम्’ के नारे लगाए ।
PM Narendra Modi is accompanied by Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief MM Naravane in his visit to Ladakh. pic.twitter.com/jIbKBPZOO8
— ANI (@ANI) July 3, 2020