मेरठ में हुए सीएए विरोधी दंगे के प्रकरण में पी.एफ्.आई. का धर्मांध कार्यकर्ता गिरफ्तार

सरकार को ऐसे लोगों के विरुद्ध शीघ्रता से न्यायालयों में अभियोग चलाकर उन्हें कठोर दंड मिलने हेतु प्रयास करने चाहिए !

मेरठ (उत्तर प्रदेश) – नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरुद्ध २० दिसंबर २०१९ को यहां हुई हिंसा के प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के (पी.एफ्.आई. के) मुफ्ती शहजाद नामक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है । शहजादपर अन्य धर्मांधों को दंगे के लिए भडकाने का आरोप है । इस दंगे में ६ लोगों की मृत्यु हुई थी, तो ६० लोग घायल हुए थे । इस दंगे में ३० पुलिसकर्मियों को जीवित जलाने का भी प्रयास किया गया था ।