भाजपा सांसद मेनका गांधी के विरुद्ध प्राथमिकी प्रविष्ट

मल्लापुरम् जनपद का हिंसक उल्लेख करने का प्रकरण

जनपद को हिंसक बोलनेवालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन प्राथमिकी प्रविष्ट करता है; परंतु वही पुलिस प्रशासन उसी जनपद में हथनी के संदर्भ में हिंसक कृत्य करनेवालों के नाम भी सार्वजनिक नहीं करता, इसे ध्यान में रखें !

नई देहली – गर्भवती हथनी की मृत्यु के उपरांत केरल के मल्लापुरम् जनपद के संदर्भ में दिए गए वक्तव्य के कारण भाजपा सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित अन्य कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी प्रविष्ट की गई है । मल्लापुरम् जनपद के अधिवक्ता सुभाष चंद्रन् ने पुलिस अधीक्षक के पास मेनका गांधी के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट की थी । उन्होंने इस शिकायत में कहा है कि द्वेष की भावना से ‘मल्लापुरम् जनपद की अपकीर्ति करने का अभियान चलाया जा रहा है । मेनका गांधी ने जनपद और जनपद के नागरिकों के विरुद्ध झूठे आरोप लगाए हैं ।’ मेनका गांधी ने अपने वक्तव्य में कहा था कि ‘मल्लपुरम् भारत का सर्वाधिक हिंसक जनपद है ।’