हिन्दुओं के विरोध के पश्चात प्रतिष्ठान की ओर खान को निकाल दिया गया ।
केवल प्रतिष्ठान के द्वारा की गई कार्यवाहीपर संतुष्ट न रहकर खान के विरुद्ध प्राथमिकी प्रविष्ट कर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सरकार को उसे कठोर दंड मिलने के लिए प्रयास करने चाहिए !
नई देहली – निजी विमान यातायात प्रतिष्ठान ‘गो एयर’ में अधिकारी आसिफ खान ने ट्विटर से सीतामाता, हिन्दू धर्म और संस्कृत भाषा के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी की । उसके इस कृत्य के कारण हिन्दुओं ने सामाजिक माध्यमों से उसकी कडी आलोचना की, साथ ही गो एयर प्रतिष्ठान के बहिष्कार का आवाहन किया गया । इसके लिए ‘#BoycottGoAir’ हैशटैग ट्रेंड भी चलाया गया । उसपर सहस्रों हिन्दुओं ने आसिफ खान और ‘गो एयर’ के विरुद्ध ट्वीट्स किए । इसके कारण ‘गो एयर’ ने आसिफ खान को नौकरी से हटा दिया ।
— GoAir (@goairlinesindia) June 4, 2020
इस प्रतिष्ठान ने यह स्पष्ट किया कि, ‘हम किसी भी व्यक्ति एवं कर्मचारियों के व्यक्तिगत विचारों से सहमत नहीं हैं ।’