नई दिल्ली – ईरान पर अमेरिकी आक्रमण के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से दूरभाष पर बात की । प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि मैंने ईरानी राष्ट्रपति से बात की । हमने सद्यस्थिति पर विस्तार से चर्चा की तथा तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की । मैंने तनाव कम करने, बातचीत एवं कूटनीति को प्राथमिकता देने का आवाहन किया तथा क्षेत्र में शीघ्रातिशीघ्र शांति, सुरक्षा तथा स्थिरता पूर्ववत करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
Spoke with President of Iran @drpezeshkian. We discussed in detail about the current situation. Expressed deep concern at the recent escalations. Reiterated our call for immediate de-escalation, dialogue and diplomacy as the way forward and for early restoration of regional…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2025
ईरानी विदेश मंत्री रूस जाएंगे तथा पुतिन से बातचीत करेंगे
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची रूस जाएंगे । उन्होंने एक पत्रकार परिषद में बताया कि वे रूस जाएंगे और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे । रूस ईरान का मित्र है । ईरान एवं रूस सदा एक-दूसरे से विचार विमर्श करके ही निर्णय लेते हैं ।