वाशिंगटन (रायटर) – भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के वायुदल (एयर बेस) के ११ ठिकानों को नष्ट कर दिया । इसका प्रमाण भारतीय रक्षा बलों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत किया । फिर भी अमेरिकी मीडिया ने उनका खंडन किया था; परंतु अब वे ही यह समाचार प्रसारित कर रहे हैं कि भारतीय आक्रमण में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है । न्यूयॉर्क एवं वाशिंगटन पोस्ट ने इस कार्रवाई की प्रशंसा की ।
१. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि दोनों देशों ने आधुनिक युद्ध तकनीकों तथा सटीक हथियारों का उपयोग किया; परंतु सामरिक दृष्टि से भारत की योजना तथा कार्रवाइयां अधिक प्रभावी प्रमाणित हुईं । तकनीकी तथा सामरिक दृष्टि से भारत ने पाकिस्तान से अधिक अच्छा प्रदर्शन किया । इस सफल ऑपरेशन के उपरांत पाकिस्तान ने युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया । यह ऑपरेशन न केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक था, अपितु इसने यह भी प्रमाणित कर दिया कि भारत अब किसी भी आक्रमण का मुंहतोड उत्तर देने के लिए पूरी तरह तैयार है ।
२. वाशिंगटन पोस्ट ने उपग्रह चित्रों एवं अन्य प्रमाण देते हुए विशेषज्ञों द्वारा किए गए विश्लेषण की रिपोर्ट दी । इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में भारतीय आक्रमणों के अंतर्गत न्यूनतम (कम से कम) छह वायुसेना अड्डे, रनवे तथा केंद्र क्षतिग्रस्त हुए । विशेषज्ञों के अनुसार, ये आक्रमण दोनों देशों के मध्य दशकों से चल रहे संघर्षों में सबसे बडे थे । भारत द्वारा लक्षित कुछ स्थान पाकिस्तान से १०० मील के अंदर थे ।