नाजी जर्मनी पर रूस के विजय की ८०वीं वर्षगांठ

मॉस्को (रूस) – रूसी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ९ मई को मॉस्को में आयोजित होने वाले ८०वें विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है । यह समारोह द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की विजय का प्रतीक है । अतः भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ९ मई को विजय दिवस परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । इसका अर्थ है कि प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने की संभावना कम है ।
🇷🇺 Russia invites PM Modi 🇮🇳 to attend the Victory Day Parade on May 9 in Moscow — marking 80 years since the Soviet victory over Nazi Germany in WWII 🌍🕊️
A moment of historic remembrance and global diplomacy.#VictoryDay #RussiaIndia #MoscowParade2025pic.twitter.com/CcvHSrEOGM
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 10, 2025
दूसरी ओर, रूस ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस वर्ष के अंत तक भारत की यात्रा करेंगे । फरवरी २०२२ में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी । पुतिन की यात्रा का दिनांक अभी निर्धारित नहीं किया गया है । दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठकों तथा नियमित दूरभाष बातचीत के माध्यम से राजनैतिक संपर्क बनाए रखा है ।