६ आरोपियों को बंदी बनाया गया
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – होली के समय एक छात्रा का अपहरण कर २३ युवकों द्वारा ७ दिनों तक सामूहिक बलात्कार करने का प्रकरण उजागर हुआ है । इन युवकों ने बलात्कार का वीडियो बना लिया है । यह घटना २९ मार्च से ४ अप्रैल के बीच हुई । पुलिस ने याचिका प्रविष्ट कर ली है । इसमें १२ नाम हैं तथा ११ अज्ञात हैं । पीड़ित छात्रा एक होटल से जुडे स्पा सेंटर में काम करती हैं । पुलिस ने इस प्रकरण में ६ आरोपियों को बंदी बना लिया है । इसमें साजिद, आयुष सिंह, दानिश खान, अनमोल, इमरान व एक अन्य सम्मिलित हैं । उनकी जांच की जा रही है ।
संपादकीय भूमिकासरकार को ऐसी घटनाओं में फास्ट ट्रैक ट्रायल चलाकर आरोपियों को फांसी का दंड दिलाने का प्रयास करना चाहिए ! |