|

कौशांबी (उत्तर प्रदेश) – यहां से खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के लाजर मसीह नामक आतंकवादी को बंदी बनाया है । उसके पास से ३ हथगोले, २ डेटोनेटर, १ विदेशी पिस्तौल एवं १३ कारतूस हस्तगत किए गए । इसके अतिरिक्त गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला एक भ्रमण भाष भी हस्तगत किया गया है । वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल की जर्मनी स्थित शाखा के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था । वह पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर संस्था आई.एस.आई. (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के साथ भी सीधे संपर्क में था । वह पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लियाना गांव का निवासी है । गत वर्ष २४ सितंबर को लाजरस मसीह पंजाब पुलिस की अभिरक्षा से पलायन कर गया था । (इसके लिए उत्तरदायी पुलिस के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकाजिहादी आतंकवादियों के समान ही खालिस्तानी आतंकवादियों पर भी नियंत्रण प्राप्त करने हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाई करना आवश्यक है ! |