उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बीजेपी विधायक मोहित बेनीवाल की मांग

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – विधायक मोहित बेनीवाल, जो राज्य के भाजपा उपाध्यक्ष हैं, इन्होंने विधान परिषद के अर्थसंकल्पीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग की।
विधायक मोहित बेनीवाल ने सदन में कहा कि हमारी परंपराओं का सम्मान करने के लिए हमारी भूमि और शहरों के नाम भी हमारी संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप होने चाहिए । यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है, अपितु हमारे सांस्कृतिक गौरव, संस्कृति के पुनर्जागरण और ऐतिहासिक सत्य को पुनर्स्थापित करने का संकल्प है । मुजफ्फरनगर कोई साधारण धरती नहीं है । राजा परीक्षित ने इसी जिले के ‘शुक्रताल’ में ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण की शिक्षा ली थी । क्या इस पवित्र स्थान का नाम मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम पर रखना उचित है ? यह क्षेत्र कृषि, व्यापार और आर्थिक समृद्धि का केंद्र होने के साथ-साथ गुड़ की मिठास का केंद्र है, इसलिए ‘लक्ष्मीनगर’ नाम इस क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक होगा । यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह की तरह परिवर्तनकारी होगा । मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मोहित बेनीवाल की मांग का जिले के लोगों ने भी समर्थन किया है । जिले के लोगों का कहना है कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग बहुत समय से चल रही है । इतिहास और प्राचीन संस्कृति से जुड़ा नाम वास्तव में स्वागत योग्य है ।
संपादकीय भूमिकामूलतः आपको ऐसी मांग क्यों करनी पड़ती है ? देश में जहां भी मुस्लिम आक्रमणकर्ताओं के नाम हैं, वे अब तक बदल दिये जाने चाहिए थे ! यदि ऐसा नहीं होता है तो अब इसे पूरे देश में एक क्रम में बदला जाना चाहिए । केंद्र सरकार को इसके लिए आदेश देना चाहिए ! |