PM Modi In Bageshwar Dham : देश में धर्म का उपहास उड़ाने वाले नेताओं का एक समूह सक्रिय – प्रधानमंत्री मोदी

छतरपुर (मध्य प्रदेश) में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

छतरपुर (मध्य प्रदेश) – आजकल एक ऐसा समूह सक्रिय है जो धर्म का उपहास उडाता है । ये वे लोग हैं जो हिन्दुओं की आस्था से द्वेष रखते हैं । वे हमारी आस्था, संस्कृति और मंदिरों पर प्रहार करते हैं, हमारे त्योहारों और परंपराओं का दुरुपयोग करते हैं, ऐसी आलोचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की । वे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी द्वारा यहां बनाए जा रहे कैंसर अस्पताल की आधारशिला कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

(बाएंसे) बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर और पूजा केंद्र केवल श्रद्धा के स्थान ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के केंद्र भी हैं । हमारे ऋषि-मुनियों ने हमें आयुर्वेद और योग का विज्ञान दिया है । यदि हम महाकुंभ को देखें, तो इसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है । अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंचकर श्रद्धा का अनुभव कर चुके हैं । दूसरों की सेवा करना और उनका दुख दूर करना ही सच्चा धर्म है । मेरे छोटे भाई धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी लोगों को जागरूक करते रहते हैं और एकता का मंत्र देते हैं । अब उन्होंने एक और संकल्प लिया है – कैंसर अस्पताल की स्थापना । इसका अर्थ यह है कि अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलेगा । इस कार्य के लिए मैं धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी का अभिनंदन करता हूं । श्री हनुमानजी के आशीर्वाद से यह श्रद्धा का केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनेगा ।

बागेश्वर धाम का यह नया अस्पताल २५२ करोड रुपये की लागत से बनाया जाएगा । २ लाख ३७ हजार वर्गफुट क्षेत्र में बनने वाले इस अस्पताल से आसपास के ७ जिलों के कैंसर मरीजों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को लाभ मिलेगा ।