Trump To Distribute Funds : डोनाल्ड ट्रम्प सरकारी बचत से प्रत्येक अमेरिकी परिवार को ४ लाख ३३ हजार रुपए देंगे

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – हमारी सरकार प्रत्येक अमेरिकी परिवार को ५ हजार अमेरिकी डॉलर (४ लाख ३३ हजार रुपए) देगी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि यह राशि सरकारी दक्षता विभाग (‘DOGE’) द्वारा अर्जित बचत से दी जाएगी । DOGE एक सलाहकार निकाय है जो सरकारी खर्च को कम करने के लिए कार्य करता है ।

मियामी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि DOGE से होने वाली बचत में से २०,००० करोड रुपये अमेरिकी नागरिकों को वापस कर दिए जाएंगे । इसका अर्थ यह है कि प्रत्येक अमेरिकी परिवार को ५,००० डॉलर मिलेंगे ।

संपादकीय भूमिका 

ट्रम्प यह प्रदर्शित कर रहे हैं कि जब सरकार बचत करती है, तो जनता को लाभ होता है । भारत में इसके विपरीत हो रहा है । प्रशासन फिजूलखर्च करती है और जनता को कुछ नहीं मिलता !