Rupee vs Dollar : एक डॉलर के लिए रुपए का मूल्य ८७ रुपए ९४ पैसे है ।

डॉलर के मुकाबले रुपया फिर गिरा !

नई दिल्ली – अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया ४४ पैसे गिरकर ८८.९४ पर आ गया है । यह अब तक की ऐतिहासिक गिरावट है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, “भारतीय रुपया एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गया है।”

१. जब रुपया गिर रहा था, तब शेयर बाजार भी धराशायी हो रहा था । १० फरवरी की सुबह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक ६५० अंक गिरकर ७७ सहस्त्र २०० पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक ‘निफ्टी’ भी २०० अंक गिरकर २३ सहस्त्र ३५० पर आ गया है ।

२. भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन के पीछे पहला कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर २५ प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा है । इससे वैश्विक बाजार में अस्थिरता पैदा हुई है और इससे रुपये पर भी दबाव पड़ा है। शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार शेयर (इक्विटी) बेचने से भी रुपये पर असर पड़ रहा है ।