कोलकाता (बंगाल) – बंगाल की भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा दल एवं घुसपैठियों मे हुई मुठभेड में एक सैनिक घायल हो गया है । एक घुसपैठिए को बंदी बनाया गया है । (यदि इस घुसपैठिए को फांसी का दंड सुनाया तो घुसपैठ रुकेगी ! – संपादक) यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के सीमा से सटे मलिकपुर गांव में ४ फरवरी की रात को हुई ।