फरीदाबाद (हरियाणा) – अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा हुआ । उसके उपलक्ष्य में हरियाणा के फरीदाबाद एवं धारुहेरा (रेवाडी) में सनातन के साप्ताहिक बालसंस्कार वर्ग एवं साधना सत्संग में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के विषय में जानकारी दी गई । इसके उपरांत महाआरती की गई तथा श्रीरामरक्षा स्तोत्र तथा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, साथ ही ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ का सामूहिक नामजप किया गया ।
सनातन की सरोज गुप्ता एवं श्रीमती स्वाती सातपुते ने हिन्दी तिथि के अनुसार इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य बताया । फरीदाबाद के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. दिनेश बंसल उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री. बंसल ने श्रीराम की अपेक्षा श्रीराम का नाम श्रेष्ठ है तथा यह नाम वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर कैसे कार्य करता है, इसकी जानकारी दी ।