उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का ११ वां दीक्षांत समारोह
प. पू. स्वामी गोविंददेव गिरी जी को विद्यावाचस्पति’ (डी लिट) मानद उपाधि प्रदान की गई !
हरिद्वार (उत्तराखंड) – यहां उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा अयोध्या के ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास’ के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी जी का विशेष सम्मान किया गया ।

Uttarakhand Sanskrit University honors H.H. Swami Govind Dev Giri (@GovindaDevGiri): Conferred with the honorary degree of ‘Vidyavachaspati’ (D.Litt.)!
Haridwar (Uttarakhand) – The Uttarakhand Sanskrit University honoured His Holiness Swami Govind Dev Giri, the treasurer of… pic.twitter.com/tMHd1QNHsj
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 29, 2024

२९ नवंबर की शाम को यहां आयोजित विश्वविद्यालय के ११वें दीक्षांत समारोह में प. पू. स्वामी जी को ‘विद्यावाचस्पति’ (डी लिट) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया । वैदिक क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए प. पू. स्वामी जी का सम्मान किया गया ।