PM Trudeau Admits Khalistani Presence : कनाडा में सभी सिख ‘खालिस्तानी’ नहीं हैं, न ही सभी हिन्दू ‘मोदी समर्थक’ !

दीपावली समारोह में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान

ओटावा (कनाडा) – खालिस्तान के अनेक समर्थक कनाडा में हैं; लेकिन वे पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं, उनमें से सभी हिन्दू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं । वे दीपावली के अवसर पर आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे ।

संपादकीय भूमिका

  • ट्रूडो अब सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहे हैं कि कनाडा में खालिस्तानी हैं , तो ट्रूडो कार्यवाही करने के बजाय ऐसे खालिस्तान समर्थकों का समर्थन क्यों कर रहे हैं ?

  • ट्रूडो सरकार कुछ माह में समाप्त हो जाएगी; लेकिन फिर भी उन्हें अक्ल नहीं आई है । इससे पता चलता है कि ‘उनका खालिस्तान प्रेम कितनी उछलकूद कर रहा है’ !

  • कनाडा में हिन्दू दीपावली समारोह के लिए ट्रूडो को क्यों आमन्त्रित कर रहे हैं ? क्या ऐसे लोगों को हिन्दू कहा जाना चाहिए ?