साधकों के लिए सूचना तथा धर्मप्रेमियों, शुभचिंतकों एवं पाठकों से अनुरोध !
वर्तमान में, समाज में ऐसे ‘लिंक’ का व्यापक प्रसार हो रहा है जो विभिन्न प्रकार के धोखाधडी और फर्जी संदेशों के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी को ‘हैक’ कर सकते हैं । इसी कडी में, कुछ साधकों, धर्मप्रेमियों पाठकों और शुभचिंतकों ने बताया कि उन्हें ‘अपने परिवार की का छायाचित्र देखने हेतु कहा जाता है।
this is a picture of your family http://of1zgcahn.top/login’
यह ‘लिंक’ आ रही है । यह ‘लिंक’ आपके किसी संपर्क के नाम से आता है। इसलिए यदि आप उत्सुकतावश ऐसे किसी ‘लिंक’ को खोलने का प्रयास करते हैं, तो यह आपकी कुछ निजी जानकारी जैसे टेलीग्राम नंबर, उसका पासवर्ड आदि मांगता है। अगर आप इस जानकारी वाले लिंक को खोलेंगे तो उसमें अश्लील या अवांछित तस्वीरें हो सकती हैं। इसके साथ ही ऐसे ‘लिंक’ के जरिए आपके ‘स्मार्टफोन’ में मौजूद जानकारी को ‘हैक’ करने की कोशिश भी हो सकती है।
अत: यदि साधकों, धर्मप्रेमियों, पाठकों, शुभचिंतकों को ऐसी कोई ‘लिंक’ मिले तो उन्हें बिना खोले ही संदेश को ‘डिलीट’ कर देना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई विपत्ति न आए । किसी भी स्थिति में, बिना भ्रमित हुए, बिना डरे इस प्रकार के ‘लिंक’ को हटा दें और इसे अनदेखा कर दें।
नोट – तकनीकी रूप से इस ‘लिंक’ में केवल 4 अक्षर ‘http’ हैं। इससे साबित होता है कि यह ‘लिंक’ असुरक्षित है । ‘लिंक’ सुरक्षित है या असुरक्षित, इसकी विस्तृत जानकारी दिए बिना, ऐसे ‘लिंक’ को बिना खोले ही तुरंत ‘डिलीट’ कर देना चाहिए।