ओटावा (कनाडा) – प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य को जान से मारने की धमकी दी है। चंद्रा आर्य कनाडा में बढ़ते खालिस्तानी उग्रवाद की लगातार आलोचना करते रहे हैं। चंद्रा आर्य ने हाल ही में कनाडा की संसद में कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि इसका सीधा संबंध खालिस्तानी आतंकवाद से है ।
#Khalistaniterrorist Gurpatwant Singh Pannun threatens Indian-origin Canadian MP @AryaCanada's life!
Despite being a Canadian citizen, Pannun's threat against a Canadian MP raises questions about Trudeau government's inaction.
Isn't this hypocrisy?
A government like this has… https://t.co/5OOmzgoMW7 pic.twitter.com/KF63vlq8uZ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 15, 2024
पन्नू ने सांसद चंद्रा आर्य को धमकी भरा ऑडियो संदेश प्रसारित किया। २ मिनट लंबे इस संदेश में पन्नू ने चंद्रा आर्य पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। पन्नू ने आरोप लगाया कि ‘चंद्रा आर्य भारत सरकार के मुखपत्र के रूप में काम कर रहे हैं और खालिस्तान समर्थक के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं ।’ चंद्रा आर्य को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने धमकी दी कि, चंद्रा आर्य, तुम्हारे समाप्त होने का इंतज़ार करो ।’
संपादकीय भूमिकाकनाडा का एक नागरिक पन्नू इस देश के सांसद को जान से मारने की धमकी देता है और ट्रूडो सरकार उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करती है, यह ट्रूडो सरकार के पाखंड को दर्शाता है ! भारत को कहना चाहिए कि ऐसी सरकार को विश्व मंच पर भारत पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है ! |