मास्को (रूस) – रूस ने यूक्रेन के पोल्टावा शहर पर २ बैलेस्टिक मिसाइलों से आक्रमण किया, जिसमें ५१ लोगों की मृत्यु हो गई और २७१ घायल हो गए । यह दावा यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोडिमिर जेलेंस्की ने किया है । इस आक्रमण के पश्चात पोल्टावा में ३ दिन का शोक घोषित किया गया है ।
जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमारी एक शैक्षिक संस्थान और रोगियों को लक्ष्य बनाया है । इन भवनों की बड़ी हानि हुई है । इनके मलबों के नीचे अनेक नागरिक दब गए ।