४ लोगों को बंदी बनाया
सतना (मध्य प्रदेश) – गायों को जल से पूर्णरूप से भरी नदी में धकेलने से ५० में से लगभग १५ से २० गायों की डूबकर मृत्यु हो गई । इसका एक वीडियो प्रसारित हुआ है, इसमें कुछ लोग बाढ के पानी में गायों को धकेलते हुए दिख रहे हैं । इस वीडियो में गायें बाढ के पानी में छटपटाते हुए दिख रही हैं । इस प्रकरण में एक अवयस्क लडके सहित ४ लोगों को बंदी बनाया है । यह प्रकरण राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का है ।
Cows Thrown Into a River: 15 to 20 cows were thrown into a river and drowned in Satna, Madhya Pradesh !
4 people have been held !
It would not be surprising if the question – Has the Indian culture of showing compassion towards animals disappeared ? started appearing in the… pic.twitter.com/ZPs0PpYJio
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 30, 2024
संपादकीय भूमिकाप्राणियों पर दया करने की शिक्षा देने वाली भारतीय संस्कृति का लोप होता जा रहा है क्या ? ऐसा प्रश्न सर्वसाधारण नागरिकों के सामने आने पर यह गलत नहीं होगा ! |