कीव (यूक्रेन) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २३ अगस्त के दिन कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भेंट की । इस समय जेलेंस्की ने कहा कि, यूक्रेन भारत में बने उत्पाद खरीदेगा । भारतीय कंपनियों को कीव में व्यापार के लिए अनुमति देकर भारत से जुडने के लिए भी यूक्रेन तैयार है । अपनी भी कंपनियां भारत में स्थापित करने की हमारी इच्छा है ।
Ukraine is ready to directly engage with India by purchasing #MadeinIndia products and allowing Indian companies to open in Kyiv
– Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy#PMModilnUkrainepic.twitter.com/1CcgyRWyid— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है । इस विषय में भारतीय पत्रकार के पूछने पर जेलेंस्की ने कहा कि, मैं भारत जाने की योजना बना रहा हूं; क्योंकि जब आप किसी देश से नीतिगत भागीदारी और व्यवसाय करना आरम्भ करते हैं, तब मुझे लगता है कि, आपको समय बर्बाद करना टालना चाहिए । इसलिए मुझे लगता है कि हमें पुन: एक बार इकट्ठे आना चाहिए। यदि हम भारत में मिले, तो मुझे आनंद होगा । मैंने आपके वृहत और महान देश के विषय में बहुत कुछ पढा है । वहां अनेक मनोरंजक स्थल हैं; लेकिन उन्हें देखने के लिए मुझे समय नहीं मिलेगा , यह दु:ख की बात है; कारण युद्ध के समय मेरे पास अन्य कुछ भी देखने का समय नहीं है ।