मदरसे के २ सहस्र बच्चें सरकारी विद्यालय में पढेंगे !
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – अलीगढ जिला प्रशासन द्वारा जिले के ९४ मदरसे की जांच कर उन्हें अवैध घोषित किया गया है । ये सभी बंद करने का आदेश दिया गया है । इन मदरसे में पढनेवाले लगभग २ सहस्र छात्रों को सरकारी विद्यालयों में स्थलांतरित किया जाएगा ।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी निधि गोस्वामी ने प्रसारमाध्यमों से कहा, ‘जांच का विस्तार बढाने हेतु मान्यताप्राप्त मदरसे के शिक्षकों को भी दल में समाहित किया गया है । अवैध चालू रहे मदरसे की सूची तैयार करने हेतु मदरसे शिक्षक प्रशासन की सहायता करेंगे ।’
संपादकीय भूमिकासंपूर्ण देश के अवैध मदरसे बंद करने के साथ ही सभी मदरसे को दिया जानेवाला सरकारी अनुदान भी बंद करना चाहिए ! |