इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में कुर्रम जिले के बुशेहरा गांव में शिया और सुन्नी समाज में ३० एकड भूमि के विवाद को लेकर हुई हिंसा में अभी तक ४९ लोगों की मृत्यु हुई तथा २०० से अधिक लोग घायल हुए हैं। वर्तमान में इस गांव में पुलिस और सुरक्षाबल बडी संख्या में तैनात किये गये हैं। कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्ला मेशुद ने बताया कि यह संघर्ष ६ दिनों से चालू है।
Fresh Shia-Sunni violence in #Pakistan kills 49 people in 6 days.
👉 In countries where Mu$|!m$ are a minority, they fight others, and where they are a majority, they fight amongst themselves.
One may conclude that being violent is their inherent nature.#WorldNews pic.twitter.com/8L4hrxzHEm
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 30, 2024
पिछले वर्ष दोनों ओर की लडाई रुकने के उपरांत उनमें सामंजस्य समझौता हुआ था। यह भूमि किसकी है , यह सरकार तय करेगी, ऐसा तय हुआ। दोनों पक्षों को भूमि विवाद हल करने वाले भूमि आयोग के नियमों का पालन करना होगा। इसके उपरांत आयोग ने निर्णय देते हुए यह भूमि शिया समुदाय को दी। इसके वर्षभर के उपरांत अब पुन: विवाद चालू हुआ है।
संपादकीय भूमिकामुसलमान जिस देश में अल्पसंख्यक होते हैं, वहां वे अन्य धर्म के लोगों को लक्ष्य करते हैं और जहां वे बहुसंख्यक होते हैं वहां वे आपस में ही हिंसा करते हैं ! हिंसा करना ही उनकी वृति है, ऐसा कोई कहे,तो वह गलत नहीं ! |