Pakistan Shia Sunni Dispute : पाकिस्तान में शिया और सुन्नी के बीच हुई हिंसा में ६ दिनों में ४९ लोग मारे गए

पाकिस्तान में हिंसाचार

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में कुर्रम जिले के बुशेहरा गांव में शिया और सुन्नी समाज में ३० एकड भूमि के विवाद को लेकर हुई हिंसा में अभी तक ४९ लोगों की मृत्यु हुई तथा २०० से अधिक लोग घायल हुए हैं। वर्तमान में इस गांव में पुलिस और सुरक्षाबल बडी संख्या में तैनात किये गये हैं। कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्ला मेशुद ने बताया कि यह संघर्ष ६ दिनों से चालू है।

पिछले वर्ष दोनों ओर की लडाई रुकने के उपरांत उनमें सामंजस्य समझौता हुआ था। यह भूमि किसकी है , यह सरकार तय करेगी, ऐसा तय हुआ। दोनों पक्षों को भूमि विवाद हल करने वाले भूमि आयोग के नियमों का पालन करना होगा। इसके उपरांत आयोग ने निर्णय देते हुए यह भूमि शिया समुदाय को दी। इसके वर्षभर के उपरांत अब पुन: विवाद चालू हुआ है।

संपादकीय भूमिका

मुसलमान जिस देश में अल्पसंख्यक होते हैं, वहां वे अन्य धर्म के लोगों को लक्ष्य करते हैं और जहां वे बहुसंख्यक होते हैं वहां वे आपस में ही हिंसा करते हैं ! हिंसा करना ही उनकी वृति है, ऐसा कोई कहे,तो वह गलत नहीं !