कराची में ३ वर्ष से खोई हुई ७ वर्ष की हिन्दू लड़की की खोज के लिए माता-पिता ने विरोध प्रदर्शन किया

हिन्दू लडकी के माता-पिता ने उसे ढूंढकर वापस लाने की मांग करते हुए कराची में किया विरोध प्रदर्शन

कराची (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के सिंध प्रांत से खोई हुई एक हिन्दू लडकी के माता-पिता ने उसे ढूंढकर वापस लाने की मांग करते हुए कराची में विरोध प्रदर्शन किया। ७ वर्षीय प्रिया कुमारी १९ अगस्त, २०२१ को पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में सुक्कुर के पास संगर में अपने घर के पास मुहर्रम आशूरा जुलूस के समय शर्बत बाटते समय खो हो गई। उनकी न मिलने से व्यथित होकर उनके पिता राज कुमार पाल और मां वीणा कुमारी ने कराची के क्लिफ्टन परिसर में प्रसिद्ध ३ तलवार पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना था कि उनकी बेटी अभी तक नहीं मिली है।

पिता राज कुमार पाल ने कहा, “हमें पुनः आश्वासन दिया गया है कि वे हमारी बेटी की खोज कर रहे हैं और उसे शीघ्र ही ढूंढ लेंगे।” इस आश्वासन के पश्चात विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

संपादकीय भूमिका 

  • ये है पाकिस्तान में हिन्दू बेटियों की स्थिति। इस विषय में किसी का चर्चा नहीं करना वहां के हिन्दूओं का दुर्भाग्य है !
  • पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दूओं की यही स्थिति है क्योंकि वहां कोई भी प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष या सर्वेश्वरवादी नहीं है। इसके विपरीत, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष या सर्वेश्वरवादी लोगों के कारण भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों की स्थिति हिन्दूओं से अच्छी है !