कोरोना की भीषण महामारी के समय आध्यात्मिक बल बढाने के संदर्भ में सनातन प्रभात में बताए नामजप के संदर्भ में इंदौर (मध्य प्रदेश) के हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद जाखोटिया को समझ में आए सूत्र
आजकल कोरोना महामारी पर प्रतिबंधात्मक उपचार के लिए सनातन प्रभात में चिकित्सा, साथ ही आध्यात्मिक बल बढाने हेतु श्री दुर्गादेव्यै नमः ३ बार, श्री गुरुदेव दत्त १ बार, श्री दुर्गादेव्यै नमः ३ बार और ॐ नमः शिवाय १ बार नामजप करने की सूचना पढने को मिली ।