संचारबंदी काल में अश्लील जालस्थल देखनेवालों की संख्या बढी !
देश में संचारबंदी लागू होने के कारण लोगों को घर में रहना पड रहा है । ऐसे समय वे लोग अश्लील जालस्थल (पॉर्न साईट्स) देख रहे हैं, यह बात सामने आ रही है । केंद्र सरकार ने ऐसे ८५७ जालस्थलों पर प्रतिबंध लगाया है; फिर भी वे देखे जाते हैं ।