सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘पश्चिम की शोध पद्धति है, ‘जानकारी एकत्र करो, उसका सांख्यिकीय विश्लेषण (statistical analysis) करो, और निष्कर्ष निकालो।’ इसमें अनेक वर्ष लगते हैं । इसके विपरीत साधना में प्रगति होने पर एक क्षण में संसार के किसी भी प्रश्न का उत्तर मिलता है ।’
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक