इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के विदेशमंत्री इशहाक डार को पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री बनाया गया है । यह घोषणा २८ अप्रैल को की गई । वर्ष २०१२ के पश्चात यह पहला ही अवसर है, जब इस पद पर किसी की नियुक्ति हुई है । प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आदेश पर यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से हुई है । पिछले ही महीने डार को विदेशमंत्री बनाया गया था ।
(सौजन्य : India Today)
इशहाक डार ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ के वरिष्ठ नेता हैं तथा नवाज शरीफ परिवार के निकटवर्ती माने जाते हैं । वे मूलतः कश्मीरी हैं तथा व्यवसाय से ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ हैं । इसके पहले वे ४ बार वित्तमंत्री रह चुके हैं । उनकी नियुक्ति ऐसे समय हो रही है, जब पाकिस्तान आर्थिक रूप से दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है । वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष से अधिक आर्थिक सहायता (बेलआउट पैकेज) पाने के लिए प्रयत्न कर रहा है । डार भारत से व्यापार पुनः आरंभ करना चाहते हैं ।
#Pakistan’s Foreign Minister Ishaq Dar appointed as deputy PM with ‘immediate effect’#WorldNews
Image Courtesy : @WorldTimesWT pic.twitter.com/Xf9rNvg7s9— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 29, 2024