मॉस्को (रशिया) – युक्रेन के सैनिकों ने २० अप्रैल की रात्रि में रशिया के ८ स्थानों पर ड्रोन से आक्रमण किया, जिससे ३ विद्युत उपकेंद्रों और इंधन डीपो में आग लग गई तथा २ लोगों की मृत्यु हो गई । उसी समय रशिया की सुरक्षा प्रणाली ने युक्रेन के ५० ड्रोन मार गिराए ।
#Ukraine launches drone attack on #Russia : 2 dead#UkraineRussiaWar #ukrainecounteroffensive pic.twitter.com/2fgSXupQEc
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 21, 2024
बीते कुछ महीनों में युक्रेन ने रशिया के तेल शुद्धीकरण कारखाने, टर्मिनल्स तथा ऊर्जा के आधारभूत केंद्रों पर आक्रमण किए हैं । ऐसा माना जा रहा है कि रशिया को आर्थिक दृष्टि से दुर्बल करने के लिए युक्रेन ने ये आक्रमण किए हैं । इसके पहले मार्च में भी युक्रेन ने रशिया के ३ तेल शुद्धीकरण संयंत्रों पर आक्रमण किया था ।