वाशिंगटन – इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली ‘टेस्ला’ इस अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलॉन मस्क का नियोजित भारत दौरा आगे बढाया गया है । इलॉन मस्क द्वारा ही यह दौरा कुछ समय आगे बढाने का निर्णय लेने का समाचार है । मस्क २२ अप्रैल को भारत आने वाले थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे । इलॉन मस्क ने ‘एक्स’ द्वारा यह जानकारी दी । उन्होंने कहा, “टेस्ला में मेरे दायित्व के कारण मुझे मेरा भारत दौरा आगे बढाना पडा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है; लेकिन मैं इसी वर्ष भारत जाने का अवसर देख रहा हूं ।”
📌Elon Musk postpones trip to India
❄️‘Tesla’ to invest in the states of #Maharashtra and #Gujarat!#ElonMusk #Tesla pic.twitter.com/zMGGYdLQiY
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 20, 2024
‘टेस्ला’ महाराष्ट्र और गुजरात में करेगी निवेश !
महाराष्ट्र और गुजरात इन दोनों राज्य सरकारों ने प्रस्तावित वाहन निर्मिति परियोजना के लिए ‘टेस्ला’ को भूमि देने का निर्णय लिया है । इस परियोजना के द्वारा ‘टेस्ला’ के इलेक्ट्रिक वाहनों की देश के अंतर्गत और अन्तर्राष्ट्रीय मांग पूर्ण करने का उद्देश्य है ।
(सौजन्य : India Today)