Israel Attack Iran : इजरायल की ओर से ईरान पर मिसाइलों द्वारा आक्रमण !

  • तेहरान और इस्फहान शहरों के परमाणु केंद्रों को किया लक्ष्य !

  • ईरान के हवाई सुरक्षातंत्र ने सभी मिसाइलों को किया निष्फल !

तेल अविव (इज़राइल) – इज़राइल ने १९ अप्रैल की सुबह ईरान पर प्रतिउत्तर करते हुए तेहरान और इस्फहान ,इन शहरों पर मिसाइलों द्वारा आक्रमण किया । इजरायल के आक्रमण के उपरांत ईरान का हवाई सुरक्षातंत्र सक्रिय हुआ और इसने इजरायल के मिसाइलों को निष्क्रिय किया । इस कारण ईरान की हानि नहीं हुई । इसराइल ने ईरान के परमाणु उत्पादन केंद्रों को लक्ष्य करते हुए आक्रमण किया था । ईरान के अनेक परमाणु केंद्र इस्फहान शहर में हैं । इस शहर में ईरान के यूरेनियम संवर्धन का मुख्य केंद्र भी है । ईरान ने दावा किया है कि, उसने इजरायल के अनेक ड्रोन गिराए हैं ।

इस आक्रमण के उपरांत ईरान के तेहरान और इस्फहान इन शहरों से सभी हवाई यातायात रोक दिए हैं । इजरायल ने इस आक्रमण के द्वारा ईरान को चेतावनी दी है कि ईरान के परमाणु केंद्र उसके दायरे में हैं ।

एक दूसरे को लक्ष्य करने की बजाय उन पर रॉकेट भेजें ! – इलॉन मस्क की सलाह

ईरान और इजराइल के बीच तनाव की पृष्ठभूमि पर इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली ‘टेस्ला’ अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलॉन मस्क ने उन्हें सलाह दी है । ‘एक दूसरे को लक्ष्य करने की बजाय उनके ऊपर रॉकेट भेजें’, ऐसा उन्होंने कहा है ।