अमेरिका का इरान के विरोध में हवाई आक्रमण, सीरिया में १८ आतंकवादियों की मृत्‍यु !

अमेरिका के राष्ट्राध्‍यक्ष जो बाइडेन

तेहरान (इरान) – इरान समर्थित आतंकवादी संगठन ने अमेरिका के जार्डन में सेना के केंद्र पर आक्रमण कर ३ अमेरिकी सैनिकों को मार डाला था । तत्‍पश्‍चात ४ दिनों में ही अमेरिका ने इरान को प्रत्‍युत्तर देते हुए, इरान के ‘रिवोल्‍युशनरी गार्ड’ एवं आतंकवादियों से संबंधित इराक एवं सीरिया के ८५ से अधिक स्‍थानों पर हवाई आक्रमण किए । जानकारी मिली है कि सीरिया में १८ आतंकवादियों की मृत्‍यु हुई है । अमेरिकी सेना ने आतंकवादियों से संबंधित मुख्‍यालय, गुप्‍तचर केंद्र, रॉकेट, हथियार-भांडार आदि ७ स्‍थानों पर आक्रमण किए । अमेरिका स्‍थित ‘सीरियन ओब्‍जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्‍स’ ने दी जानकारी के अनुसार इस आक्रमण में लंबे अंतर का (लोंग डिस्‍टेंस) ‘बी-१ बांबर’ का उपयोग किया गया था ।

इरान के विरुद्ध आज से हमारा प्रत्‍युत्तर आरंभ हुआ ! – बाइडेन

इस आक्रमण पर अमेरिका के राष्ट्राध्‍यक्ष जो बाइडेन ने कहा, ‘‘आज से हमारा प्रत्‍युत्तर  आरंभ हुआ है । यह प्रत्‍युत्तर हमारे चुनाव के समय भी चालू रहेगा । अमेरिका को मध्‍य पूर्व अथवा विश्‍व में कहीं भी संघर्ष नहीं चाहिए; परंतु जो हमें क्षति पहुंचाने के इच्‍छुक हैं, उन्‍हें ये समझाएं कि यदि आप किसी अमेरिका के नागरिक को कष्ट देंगे, तो हम प्रत्‍युत्तर देंगे ।’’

इरानी सेना ने किया निषेध !

इरानी सेना ने इस आक्रमण का निषेध किया है एवं ‘इस कारण प्रदेश में अस्‍थिरता निर्माण हो सकती है’, ऐसा संकेत भी दिया है । इरानी सेनादल के प्रवक्‍ता ने कहा, ‘‘ये हवाई आक्रमण इराकी सार्वभौमत्‍व का उल्लंघन करते हैं, इराकी सरकार के प्रयासों को रोकते हैं ।’’ इस पर अमेरिका की सेना ने कहा, ‘‘हमने इरान सरकार को आक्रमण की जानकारी आक्रमण करने से पूर्व ही दी थी ।’’